खगडि़या, सितम्बर 7 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के गोगरी, खगड़िया व परबत्ता प्रखंड के 31 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हुआ। जिसके कारण किसानों की खेतों में लगी फसल भी बर्बाद हुई है। राज्य सरकार द्वारा इसके लिए किसानों को फसल क्षतिपूर्ति देने की घोषणा की और आवेदन करने की अंतिम तिथि पांच सितंबर तक निर्धारित की गई। बताया जा रहा है कि निर्धारित समय अवधि में इन तीनों पंचायत के बाढ़ प्रभावित 31 पंचायतों के 3245 किसानों अपने अपने फसलों के क्षतिपूर्ति का आवेदन किया। इसके विरुद्ध प्रथम स्तर पर संबंधित पंचायत के कृषि समन्वयक द्वारा आवेदन की जांच कर अब तक 1726 आवेदनों को एसएओ के आईडी पर फारवर्ड कर दिया है। बताया जा रहा है कि कृषि समन्वयक के बाद एसएओ द्वारा जांच कर आवेदन को जिला कृषि पदाधिकारी फिर जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा एडीएम को फॉरवर्ड किया जाता है। एड...