भागलपुर, सितम्बर 10 -- प्रखंड के तिलकपुर पंचायत स्थित तिलकपुर के किसान, फसल क्षतिपूर्ति के नाम पर किसान सलाहकार एवं कोर्डिनेटर के द्वारा अधिकांश किसानों से अवैध वसूली करने का आरोप लगा रहे हैं। किसान अमित भारती, चंदन कुमार, सर्वेश कुमार, विनय सिंह, रंधीर कुमार सहित प्रमुख प्रतिनिधि सह किसान अनीष कुमार ने बताया कि बाढ़ फसल क्षतिपूर्ति के नाम अवैध वसूली किसान सलाहकार एवं कोर्डिनेटर के द्वारा किया जा रहा है। ऐसा करने से मना करने पर कोर्डिनेटर ने कहा, आपलोगों को फसल क्षतिपूर्ति की राशि नहीं दी जाएगी, जबतक मांगी गई राशि नहीं देंगे। इसकी सूचना किसानों ने जिला कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी को दूरभाष पर देने की बात बताई। इधर, कोर्डिनेटर पंकज कुमार ने बताया कि लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं। मुझे बदनाम करने की साजिश है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...