पटना, अगस्त 19 -- सहकारिता मंत्री ने फसल सहायता योजना का लाभ किसानों से समय से देने को कहा है। मंगलवार को आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर से पहले फसल क्षतिपूर्ति की राशि भेजना सुनिश्चित करें। योजना के तहत पहली बार शामिल मखाना उत्पादकों को भी लाभ पहुंचाएं। उन्होंने पैक्स प्रोत्सहन योजना में ज्यादा से ज्यादा पैक्सों को आवेदन के लिए प्रोत्साहित करने को कहा। उन्होंने बताया कि 4477 पैक्सों का कंप्यूटरीकरण हो चुका है। 1846 पैक्सों को ई-पैक्स घोषित किया जा चुका है। सहकारिता मंत्री ने तय समय सीमा के अंदर ही गोदाम बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में 2.49 लाख मीट्रिक टन भंडारण क्षमता के 278 गोदामों के निर्माण के लिए 180.19 करोड़ की राशि के खर्च की स्वीकृति दी गई है। बैठक में सहकारिता सचिव धर्मेंद्र सिंह...