भभुआ, अगस्त 4 -- बारिश होने से कैमूर के किसानों को फसल की सिंचाई से मिली मुक्ति रिमझिम बारिश होने से लहलहाने लगी खेत में लगी धान की फसल भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर जिले में तीन-चार दिनों से रूक-रूककर हो रही रिमझिम व झमाझम बारिश धान की फसल के लिए संजीवनी साबित हुई है। एक तरफ जहां बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया, वहीं दूसरी तरफ खेतों में लगी धान की फसल लहलहाने लगी है। बारिश होते देख किसानों के चेहरे पर खुशी झलक रही है। जिले में धान की रोपनी का कार्य अंतिम दौर में है। बारिश होने से सिंचाई का काम भी हो गया। किसान रामाकांत सिंह, शिवशंकर तिवारी, महेन्द्र सिंह व तारकेश्वर मिश्रा ने बताया कि इधर तीन-चार दिनों से हो रही बारिश का पानी धान के पौधों के लिए संजीवनी की काम कर रही है। किसानों ने बताया कि धान-पान रोज स्नान की चीज है। बारिश होने स...