अमरोहा, दिसम्बर 19 -- नौगावां सादात, संवाददाता। क्षेत्र में तेंदुए को लेकर बनी दहशत बरकरार है। एक पखवाड़े से तेंदुए को लगातार क्षेत्र में देखा जा रहा है। जिससे आबादी में दहशत का माहौल बना है। बुधवार देर शाम फसल की सिंचाई कर रहे दो किसानों ने तेंदुए का जोड़ा देखने का दावा किया। डरे-सहमे किसानों ने किसी तरह वहां से भाग कर खुद को सुरक्षित बचाया। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर उसी स्थान पर पहुंचे, जहां तेंदुए का जोड़ा दिखाई दिया था लेकिन फिर तेंदुआ दिखाई नहीं दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना देते हुए जंगल में पिंजरा लगवाने की मांग की है। मामला नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव चंद्रकुटी की मंढैया के जंगल से जुड़ा है। इस गांव के आस-पास बीते एक सप्ताह से तेंदुए को देखा जा रहा है। बीते सप्ताह नलकूप की कोठरी पर बैठे तेंदुए क...