अमरोहा, अप्रैल 6 -- खेत पर फसल की रखवाली कर रहे किसान पर अचानक सांड ने हमला बोल दिया। किसान गंभीर घायल हो गया। निजी चिकित्सक के यहां उपचार चल रहा है। तहसील क्षेत्र के गांव नगलिया जट निवासी 70 वर्षीय जयपाल सिंह पुत्र चौधरी छज्जू सिंह शनिवार दोपहर बाद खेत पर फसल की रखवाली कर रहे थे। इस दौरान अचानक सांड आ गया और उन पर हमला बोल दिया। जयपाल सिंह सांड के हमले में बुरी तरह जख्मी हो गई। गर्दन व टांग पर गहरे जख्म हो गए। उनकी चीख पुकार सुनकर आसपास के खेतों पर काम कर रहे किसान मौके की ओर दौड़े और सांड को डंडे से भगाया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में घायल को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया, जहां हालत चिंताजनक बनी है। ग्रामीणों का कहना है क्षेत्र में घूम रहे कई सांड आए दिन किसानों पर हमला बोलते रहते हैं। सांड हिंसक हो चुके हैं...