संभल, फरवरी 19 -- कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर में सोमवार देर शाम फसल की रखवाली करते समय सांड ने किसान पर हमला बोल दिया। सांड ने किसान को पटक-पटककर मार डाला। पास ही खेत में रखवाली कर रहे अन्य किसानों ने जब चीख- पुकार सुनी तो वह मौके पर पहुंचे। वे किसान को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर निवासी गिरराज (35) पुत्र अनेकपाल सिंह यादव सोमवार देर शाम गेहूं की फसल की रखवाली करने गया था। जैसे ही वह खेत पर पहुंचा तो देखा कि एक सांड खेत में घुसकर फसल चर रहा था। किसान ने सांड को खेत से निकाले का प्रयास किया तो सांड हमलावर हो गया। उसने किसान को उठाकर कई बार जमीन पर पटका। चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में रखवली क...