फिरोजाबाद, दिसम्बर 21 -- थाना फरिहा क्षेत्र के गांव साहूमई में नहर के किनारे एक किसान का शव मिलने से अफरा-तफरी मच गई। किसान रात मे अपने खेत की निगरानी करने के लिए गया था। थाना फरिहा क्षेत्र के गांव साहूमई निवासी 42 वर्षीय मदनलाल पुत्र नाथूराम शनिवार शाम खेत में गेहूं की फसल की रखवाली के लिए घर से गया था। जब सुबह गांव के लोग खेत की तरफ गए तो उसका शव यहां पर पड़ा हुआ था। इससे यहां पर अफरा-तफरी मच गई। कोई सर्दी से मौत की आशंका जता रहा था तो किसी का कहना था कि कहीं उसे विषाक्त तो नहीं दिया गया। पुलिस ने परिजनों एवं वहां पर मौजूद ग्रामीणों से पूछताछ की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...