मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के पहाड़चक गांव स्थित परवल के खेत में रविवार की सुबह किसान रामशृंगार सहनी उर्फ झींगर सहनी (72) का संदिग्ध हालत में शव मिला। वे रखवाली कर रहे थे। उनके गर्दन, पीठ और सीने पर गहरे जख्म के निशान थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने लिए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया। शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मामले को लेकर झींगर सहनी की पत्नी शीला देवी ने हत्या की आशंका जताते हुए थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी को बताया कि शनिवार की रात पति खाना खाने के बाद रात करीब साढ़े आठ बजे घर से करीब एक किलोमीटर दूर गंडक नदी किनारे स्थित परवल के खेत की रखवाली के लिए ...