कानपुर, अक्टूबर 31 -- कानपुर देहात, संवाददाता। गजनेर थाना क्षेत्र के भगीरथापुर गांव से आलू की फसल की रखवाली करने रात में गए एक अधेड किसान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शुक्रवार सुबह उनका शव खेत की मेड पर बिजली के पोल के नजदीक पड़ा मिला। उनके परिजनों ने बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से हादसा होने की बात कहीं, जबकि पुलिस ने सिर्फ हाथ जले होने से उनके करंट की चपेट में आने से हादसा होने की संभावना जता शव पोस्टमार्टम को भेजा है। भगीरथापुर गांव के रहने वाले पचास वर्षीय किसान जीवनलाल गुरूवार रात में अपने खेत में लगी आलू की फसल की रखवाली करने गए थे। वहां उनकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई, शुक्रवार सुबह वह मृत अवस्था में खेत की मेड पर खड़े बिजली के सपोर्टवायर के पास के पास पड़े मिले।जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उनका शव उठाकर घर ले आए।...