सीतापुर, अक्टूबर 16 -- सीतापुर, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। गत माह के किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों की निस्तारण स्थिति से जिला कृषि अधिकारी ने अवगत कराया। उप कृषि निदेशक ने जानकारी दी कि आप लोग कृषि विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन बुकिंग कर सरसों की मिनीकिट प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने अनुरोध किया कि आप लोग पराली/फसल अवशेष न जलाएं, पराली/फसल अवशेष जलाने से जमीन के साथ-साथ वातावरण पर भी हानिकारक प्रभाव पड़ता है। किसान पराली/फसल अवशेष की जुताई कर मृदा में मिला दें, जिससे मृदा की उर्वरा शक्ति में वृद्धि हो एवं वातावरण को भी दूषित होने से बचाया जा सके। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि रबी मौसम में बोई जाने वाली फसलों का भूमि/बीज शोधन अवश्य करें, ...