आगरा, दिसम्बर 18 -- जिले के किसान फसल बीमा योजना में कम ही रुचि ले रहे हैं। इसके पीछे कारण है कि कंपनियां फसल नुकसान के आंकलन से किसानों को क्षतिपूर्ति देने में मनमानी करती हैं। इससे किसान का मन भंग हो रहा है। बीते दिनों खरीफ की फसल के लिए 10 हजार से अधिक किसानों ने फसल बीमा कराया था, लेकिन अभी तक रवि की फसल के लिए किसान कम रुचि ले रहे हैं। जबकि बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। जिले के किसान फसल बीमा (पीएमएफबीबाई) में कम रुचि ले रहे हैं। खासकर छोटे किसानों के लिए बीमा प्रीमियम महंगा पड़ रहा है। इससे वे इसे बोझ समझते हैं और बीमे में में रुचि नहीं ले रहे। दूसरा बीमा कंपनियों द्वारा क्लेम सेटलमेंट में होने वाली देरी और मनमानी रवैया किसानों को हतोत्साहित कर रहा है। वहीं किसानों को योजना के लाभ, नियम और प्रक्रिया ठीक से समझ नहीं आ रही है। बीमा...