मुजफ्फरपुर, फरवरी 27 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। अखिल भारतीय किसान सभा के राज्यस्तरीय पर्यवेक्षक सुरेंद्र सौरभ ने कहा कि सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण आज किसान संकट में है। किसानों की फसल का सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है। वे जुब्बा सहनी स्मारक भवन पर गुरुवार को बिहार राज्य किसान सभा के जिला सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कृषि उपस्करों की कीमत में उछाल, खाद-बीज, कीटनाशक तथा डीजल की कीमत में वृद्धि के कारण आज खेती का कार्य घाटे में चला गया है। किसान कर्ज से दबे हुए हैं। फसल बीमा नहीं होने और बाजार समिति विघटित होने से स्थिति और भी दयनीय हो गई है। किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलन होगा। इस दौरान राज्य सम्मेलन के लिए 11 सदस्यीय प्रतिनिधियों का चयन किया गया। इस मौके पर जगदीश प्रसाद गुप्ता,...