प्रयागराज, नवम्बर 23 -- सहकारिता विभाग की ओर से प्रयागराज मंडल में अपर आयुक्त एवं निदेशक आईसीएमआरटी राजीव यादव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में फसल का उचित मूल्य दिलाने सहित अन्य विभागीय कार्यक्रमों को गति देने के लिए प्रत्येक मंडल के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ती की गई। वहीं सभी को सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर ने निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में किसानों को समय पर उवर्रक उपलब्ध कराने, सदस्यता महाभियान को जन-जन तक पहुंचाने, पैक्स कंप्यूटराइजेशन की प्रगति, ऋण वितरण-वसूली सहित विभागीय लक्ष्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिए कि किसानों की आवश्यकताओं के अनुरूप कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य पालन से संबंधित ऋण समय पर प्रदान किए जाएं और फसलों के उचित मूल्य दिलाने के लिए स...