बलिया, नवम्बर 27 -- बलिया। फसल की कटाई करने खेत जा रहे किसान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की बहू की तहरीर पर पुलिस ने बाइक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। भीमपुरा थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर निवासी 54 वर्षीय गुलाब बुधवार की शाम को धान की फसल काटने के लिए खेत जा रहे थे। इस दौरान सड़क पार करते समय भीमपुरा की तरफ से जा रही बाइक से टक्कर हो गई। गांव-घर के लोगों ने घायल को मऊ के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। इस मामले में मृतक की बहू बिन्दू देवी पत्नी विजय कुमार की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...