शामली, मई 12 -- यूपी हरियाणा सीमा विवाद के चलते नवंबर 2024 में हरियाणा के दबंगों द्वारा यूपी के किसानों की फसल जबरदस्ती काटने व मारपीट करते हुए फायरिंग करने के मामले में अदालत के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। गढी रामकौर निवासी श्याम सिंह ने अदालत के माध्यम से कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी कि उनकी तथा डुडुखेडा के किसानों की जमीन यमुना खादर क्षेत्र में है। जिस पर उनका गांव सहपत के ग्रामीणों से मुकदमा चल रहा है। राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश न्यायालय से उक्त भूमि पर स्टे भी है। पिछले कुछ सालों से हरियाणा के थाना सनौली के गांव नन्हेडा के लोग उक्त भूमि पर कब्जा करना चाहते है। तथा यूूूपी के किसानों की फसल बर्बाद करके चले जाते है। हरियाणा के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी किसानों को डरा धमका कर भगा देते है। 21 नवंबर 2024 दोपहर करीब 2 बजे अशोक, स...