हजारीबाग, दिसम्बर 6 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमसांडी थाना क्षेत्र के कठौतिया गांव में धान फसल काटने विवाद को लेकर मारपीट में आधा दर्जन महिलाएं घायल हो गई है। घायल महिलाओं में रेखा कुमारी, किशनी देवी, कलावती देवी, सविता देवी, सीमा देवी, रुकवा देवी शामिल है। इस संबंध में रेखा कुमारी पति रंजीत प्रसाद ने कटकमसांडी थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन के अनुसार शुक्रवार को दोपहर करीब एक बजे जमीन में लगे धान फसल को काटने के लिए भीम रविदास, सुदार रविदास, फूलचंद रविदास, प्रेम रविदास, सुनील रविदास, मनोज रविदास संतोष रविदास, विजय रविदास, गणेश रविदास, राजेंद्र रविदास, धनेश्वर रविदास, दीपू रविदास सहित अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे। फसल काटने से रोकने के लिए रेखा देवी और अन्य तीन-चार महिला घटनास्थल पर पहुंची। तो दूसरे पक्ष के लोगों ...