शाहजहांपुर, मई 30 -- खेत पर फसल की रखवाली करने गए किसान का पेड़ पर शव झूलते मिला।हालांकि परिजनों किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया है। वहीं पुलिस ने किसान का शव कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया है।कलान इलाके के धर्मपुर सथरा गांव निवासी कमलेश रोजाना की तरह शाम को खाना खाकर गांव के बाहर अपने पर फसल की रखवाली करने गए।सुबह ग्रामीणों ने कमलेश का शव पेड़ पर लटका देखा।कमलेश शर्ट का फंदा लगाकर झूल गए।परिजनों को घटना की जानकारी दी।परिजन मौके पर पहुंच गए।पुलिस भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गई।सीओ भी मौके पर पहुंच गए।बताया जा रहा है कि कमलेश की पत्नी कई साल पहले मौत हो चुकी है।दो बेटी एक बेटा है।एक बेटी बेटा का विवाह हो चुका है।एक बेटी अविवाहित है।एसएचओ प्रभाष चन्द्र बताया कि शव को पीएम को भेजा गया है।मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान...