सीतामढ़ी, फरवरी 1 -- शिवहर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रबी मौसम में सांख्यिकी विभाग के तत्वावधान में आयोजित होने वाले फसल कटनी व कृषि सांख्यिकी को लेकर जिलास्तरीय वार्षिक आवृत्तिचर्या एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बताया गया कि फसल कटनी प्रयोग एवं कृषि सांख्यिकी के प्रभावी कार्यान्वयन के उद्देश्य से आवृत्ति चर्या एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। डीएम ने फसल कटनी प्रयोग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रक्रिया के माध्यम से कृषि उत्पादन की सटीक जानकारी प्राप्त होती है। जो राज्य की खाद्य नीति निर्माण एवं आपदा राहत योजनाओं तथा कृषि उत्पादकता में वृद्धि सहित आयात निर्यात नीति निर्धारण करने में सहायक सिद्ध होती है। उन्होंने अधिकारियो...