कोडरमा, सितम्बर 22 -- कोडरमा। कोडरमा जिले में भदई फसल कटनी प्रयोग से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का रविवार को सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त ने अपने सभाकक्ष में की। कार्यक्रम डिजिटल माध्यम से आयोजित किया गया और इसमें जिले के सभी प्रखंड एवं अंचल के पदाधिकारी एवं कर्मचारी ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए। प्रशिक्षण के दौरान जिला सांख्यिकी पदाधिकारी कृष्णामूर्ति प्रसाद ने भदई फसल कटनी प्रयोग के महत्व और इसके लाभों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस प्रयोग से फसल उत्पादन का सही आंकलन और कृषि नीतियों में सुधार किया जा सकता है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के सभी कृषि एवं सांख्यिकी विभाग के कर्मियों को भदई फसल कटनी प्रयोग की तकनीकी जानकारी देना और इसे क्षेत्र में सफलतापूर्वक लागू करना था। कार्यक्रम प...