जहानाबाद, सितम्बर 23 -- अरवल, निज प्रतिनिधि जिला पदाधिकारी कुमार गौरव की अध्यक्षता में कृषि वर्ष 2025-26 में कृषि सांख्यिकी से संबंधित खरीफ मौसम के जिला स्तरीय आवृतिचर्या-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम समाहरणालय सभा कक्ष में किया गया। कृषि सांख्यिकी के प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रारंम्भिक ऑकड़ों के मदद से किसानों के उत्पादकता को बढ़ाना, समाजिक रूप से समावेशी रणनीति के माध्यम से ग्रामीण गरीबी को कम करना तथा खाद्य सुरक्षा सुनिश्चत करना है। उक्त प्रशिक्षण में कृषि सांख्यिकी के ऑकड़ों को जैसे खेसरा पंजी, सामान्य जिन्सवार, भुमि उपयोग विवरणी, नेत्रांकन, डीजीसीईएस एवं मुख्य फसल के उपज दरों के आकलन हेतु फसल कटनी के प्रयोग की वैज्ञानिक विधि को विस्तार पुर्वक बताया गया। फसल कटनी प्रयोग किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी द्वारा संपादित ...