मधेपुरा, सितम्बर 17 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पंचायत स्तरीय फसल कटनी प्रयोग को लेकर जिला संख्यिकी कार्यालय के तत्वावधान में मंगलवार को वार्षिक आवृतिचर्या सह प्रशक्षिण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि सांख्यिकी से संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों के क्षमतावर्द्धन पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी अनिल बसाक, एडीएम अरुण कुमार सिंह, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शिवनाराण राउत, केंद्रीय सांख्यिकी संगठन के वरीय सांख्यिकी पदाधिकारी अमित कुमार और एएसओ विजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में बताया गया कि कृषि वर्ष का सत्र जुलाई से 30 जून तक निर्धारित है। कृषि वर्ष चार मौसमों में बांटा गया है। एक भवई, दूसरा अगहनी, तीसरी रबी और चौथा गर्मा है। राज्य में अधिसूचित फसलों के न्यायदर्श विधि से पंचायत स्तरीय फसल कटनी ...