समस्तीपुर, फरवरी 18 -- पूसा। डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि से जुड़े कृषि अभियंत्रण एवं प्रौद्यौगिकी महाविद्यालय के डीन डॉ.राम सुरेश ने कहा कि कृषि के बदलते परिवेश में कृषि को लाभकारी बनाना चुनौती है। एैसे में इसके उत्पादन से लेकर भंडारण व मार्केटिंग में वैज्ञानिक तकनीकों का इस्तेमाल लाभदायक होगा। इस दिशा में विवि लगातार ज्ञान देने का प्रयास कर रहा है। जरूरत है तकनीको को अपनाकर खेती को बढ़ावा देने की। वे महाविद्यालय के सभागार में कृषकों को संबोधित कर रहे थे। मौका था परिकटन अभियांत्रिकी एवं प्रौधोगिकी परियोजना के तहत किसानो को कटाई उपरांत अनाजों के रखरखाव के दौरान नुकसान को कम करने को लेकर आयोजित प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय कृषि को व्यवसाय के रूप् में कार्य करने का है। जिससे कृष...