पूर्णिया, दिसम्बर 18 -- पूर्णिया, एक संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र पूर्णिया के सभागार में बुधवार को प्रसार कार्यकर्ताओं के लिए फसल उत्पादन के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का विषय रबी मौसम में तिलहनी एवं दलहनी फसलों की उत्पादकता वृद्धि से संबंधित था। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कसबा एवं जलालगढ़ प्रखंड के विभिन्न प्रसार कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इसमें कृषि विभाग के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, एटीएम, बीटीएम, एग्रीकल्चर कोऑर्डिनेटर एवं कृषि सलाहकार शामिल थे। प्रशिक्षण में कुल 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. के. एम. सिंह ने की। उन्होंने बिहार एवं भारत में तिलहन और दलहन फसलों की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वैज्ञानिक तरीकों को अपनाकर इन फ...