गाजीपुर, जून 13 -- सेवराई, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील के ग्राम सभा बकसड़ा के पंचायत भवन पर कृषि विज्ञान केंद्र और कृषि विभाग की ओर से विकसित कृषि संकल्प अभियान का कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम मे कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. नरेन्द्र प्रताप सिंह ने किसानों को खरीफ की फसल विशेष कर धान की फसल में बीज शोधन से लेकर रोपाई और पोषक तत्व प्रबंधन एवं फसल सुरक्षा तक सम्पूर्ण जानकारी साझा किया। वर्तमान में प्रचलित नई तकनीकी से निर्मित नैनो यूरिया और उसके प्रयोग आदि पर किसानों को प्रशिक्षित किया। यूनियन बैंक अधिकारी अमित कुमार ने साइबर क्राइम के जरिए हो रहे ठगी और उससे बचाव, बैंक द्वारा संचालित सुकन्या आदि योजनाओं पर किसानों को जागरूक किया l इस संकल्प अभियान गोष्ठी में खण्ड तकनीकी प्रबंधक सच्चिदानंद पाण्डेय, सहायक तकन...