बरेली, फरवरी 8 -- मीरगंज, संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र बरेली, भारतीय कृषि अनुसंधान एवं भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को स्वामी दयानंद इंटर कालेज मीरगंज में फसल अवशेष प्रबंधन को विद्यालय स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान अधिकारी डा. एचआर मीना ने फसल अवशेष का उचित प्रबंधन करने के तरीके बताए। उन्होने का फसल अवशेष को खेतों में जलाना नहीं चाहिए। आयोजकों ने निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में कक्षा नौ से इंटर तक की कक्षाओं के 103 छात्र छात्राएं शामिल हुईं। प्रतियोगिता में कक्षा नौ में गरिमा शर्मा, प्रथम, गरिमा आर्य द्वितीय, जतिन वर्मा तृतीय, कक्षा 10 में सलोनी गंगवार प्रथम, गुंजित गंगवार द्वितीय, शिवम गंगवार तृतीय, कक्षा 11 में कीर्ति शर्मा प्रथम, प्रभां...