बक्सर, नवम्बर 22 -- पेज-05 के लिए नावानगर। फसल अवशेष जलने वाले किसानों के प्रति प्रशासन ने कड़ी कारवाई की चेतावनी दी है। केसठ प्रखंड के गांवों में फसल अवशेष (पराली ) जलाने की घटनाओं को रोकने तथा कृषकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि फसल अवशेष सड़ा कर कंपोष्ट खाद बना खेतों में फसल उत्पादन की क्षमता बढ़ा सकते हैं। अगर निर्देश के बाद भी किसान फसल अवशेष जलाते हुए पाए गए तो उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा। साथ ही चिन्हित किसानों को सरकार से मिलने वाले सभी लाभ से वंचित कर दिया जाएगा। बीडीओ ने इस दिशा में किसानों को जागरूक करने के लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...