फरीदाबाद, अप्रैल 26 -- पलवल। जिला प्रशासन पराली व फसल अवशेष जलाने के प्रति सख्त है। फसल की कटाई के उपरांत किसानों द्वारा अगली फसल की तैयारी के उद्देश्य से अपने खेतों में आगजनी कर फसल अवशेष जलाने के मामलों पर कड़ा संज्ञान लिया जा रहा है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से जिले के अमरौली, हसनपुर व रसूलपुर गांव में फसल अवशेष जलाने के मामले सामने आए।जिला प्रशासन की टीम ने जब उक्त गांवों में जाकर निरीक्षण किया तो अमरौली गांव के किसान जोगेंद्र, हसनपुर के किसान बोधराज व पिंकी एवं रसूलपुर गांव के किसान इंद्राज के खिलाफ संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई है। डीसी ने कहा कि आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए कृषि विभाग की खंड स्तरीय टीम तैनात की गई है साथ ही गांवों के नंबरदारों और सरपंचों से भी अनुरोध किया गया है कि आगजनी की घटनाओं को रोकने के लि...