सीतामढ़ी, नवम्बर 28 -- शिवहर। जिले में फसल अवशेष खेत में जलाने वाले किसानों को कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं से वंचित कर दिया जाएगा साथी उनके विरुद्ध केस दर्ज कराई जाएगी। डीपीआरओ अनुराग कुमार रवि ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रायः देखा जाता है कि जिले में संबंधित कृषकों द्वारा फसल अवशेष खेत में जला दिया जाता है। कृषि विभाग के प्रयासों से यथा फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित जनजागरूकता कार्यक्रम एवं कृषि यांत्रिकरण योजना के द्वारा अनुदानित दर पर फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित यंत्रों के माध्यम से इस प्रकार की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण की गई है। लेकिन वर्तमान में यदि किसी भी प्रखंड में किसानों द्वारा धान फसल कटनी के बाद खेतों में फसल अवशेष को जलाने पर संबंधित कृषक के डीबीटी कार्यक्रम का तत्काल अवरूद्ध करते हुए उन्हें कृषि विभाग की सभी यो...