लखीमपुरखीरी, मई 3 -- चपरतला। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की ओर से क्षेत्र के बाईकुआं में बनने वाले बायोगैस संयंत्र का शुक्रवार को विधि विधान से पूजन अर्चन कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इससे जहां युवाओं को रोजगार मिल सकेगा वहीं बायोगैस की भी जरुरत पूरी हो सकेंगी। पसगवां विकासखंड की बाईं कुआं ग्राम पंचायत में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से जैव अवशिष्ट से बायोगैस बनाने प्लांट लगाया जाना है। जिसके लिए पिछले दिनों राजस्व विभाग की टीम ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन को जमीन मुहैया करा कर उसका सीमांकन कर दिया गया था। शुक्रवार को पूरे विधि विधान के साथ नींव पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। कंपनी के एवीपी ज्ञानचंद पटेल ने बताया कि बायोगैस प्लांट लगभग 100 करोड़ के खर्च के साथ एक वर्ष में बनकर तैयार होगा। क्षेत्र के लोगों को इससे रोजगार क...