पटना, दिसम्बर 24 -- किसान धान, फल और सब्जियों की उन्नत किस्मों एवं तकनीकों को अपनाएं। इससे उनकी आय बढ़ेगी। दीघा विधायक संजीव चौरसिया ने राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर आईसीएआर पटना में चल रहे दो दिवसीय किसान मेला के समापन के अवसर पर ये बातें कहीं। उन्होंने विकसित भारत-रोजगार गारंटी एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) अधिनियम, 2025 के महत्व पर भी काश डाला। संस्थान के निदेशक डॉ. अनूप दास ने अधिक से अधिक किसानों को संस्थान से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि आईसीएआर किसानों की आजीविका सुदृढ़ीकरण, पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है। विशिष्ट अतिथि बिहार पशु विज्ञान विवि के निदेशक (प्रसार शिक्षा) डॉ. निर्मल सिंह दहिया ने मृदा स्वास्थ्य पर जोर देते हुए गाय के गोबर एवं गोमूत्र का खाद के...