हापुड़, फरवरी 13 -- फसलों में बर्बादी के साथ ही आबादी से लेकर सडक़ों पर दुर्घटना का बड़ा कारण साबित हो रहे छुट्टा पशुओं पर कोई नकेल न कसने पर भडक़े किसानों ने दर्जनों पशुओं को कई घंटों तक घेर में बंद करने के बाद ब्लॉक स्तर से टीम न पहुंचने पर चेतावनी देते हुए मुक्त कर दिया। केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार द्वारा छुट्टा गोवंश को संरक्षित करने के उद्देश्य से गोशाला और संरक्षण केंद्र बनवाए जाने की वृहद् योजना चलाई हुई है। जिसके तहत गढ़, ब्रजघाट, सिंभावली, बक्सर, डेहरा कुटी, बहादुरगढ़, नानपुर, झड़ीना समेत क्षेत्र में कई स्थानों पर गोशाला और संरक्षण केंद्र बनवाए गए हैं। परंतु संबंधित विभागों की ढिलाई के कारण छुट्टा पशुओं पर प्रभावी ढंग में नकेल कस पानी संभव नहीं हो पा रही है। फसलों में बर्बादी के साथ ही आबादी से लेकर अति व्यस्तम रास्तों म...