मुजफ्फरपुर, जून 18 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पोखरैरा में केवीके सरैया की ओर से बुधवार को एक दिवसीय संवाद सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि पूसा के डॉ. फूल चांद (पौध संरक्षण), डॉ. उदित कुमार (उद्यान), डॉ. शिवनाथ सुमन (मृदा विज्ञान) और डॉ. संजीव कुमार (प्रसार शिक्षा) ने खरीफ फसलों में रोग, कीट नियंत्रण और पोषण प्रबंधन पर चर्चा की। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रामकृष्णा राय, डॉ. तरुण कुमार और डॉ. रजनीश सिंह ने किसानों की समस्याओं का समाधान बताया। किसानों को मिर्च, पपीता, टमाटर, मक्का, परवल, गोभी आदि फसलों में रोग व कीट की रोकथाम के बारे में बताया। संवाद के दौरान किसानों ने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं। इस दौरान वैज्ञानिकों ने मिट्टी परीक्षण के लिए खेतों से नमूने लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...