अलीगढ़, अगस्त 20 -- कुछ प्रमुख िबन्दु n रोगों व कीट से सुरक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बनी सहायक n अब विभाग के चक्कर न लगाकर रोग का तुरंत उपचार ले रहे किसान n फसल पर कितने कीटनाशक का प्रयोग किया जाए मिल रही जानकारी n फोटो खींच कर एआई के एप पर डालते ही मिल रहा समस्या का हल n हाथरस के किसान ने चेट जीपीटी से विधि जानकर की धान की रोपाई n रवि सक्सेना अलीगढ़। वर्तमान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग सभी जगहों पर हो रहा है। कृषि क्षेत्र भी अब इससे अछूता नहीं रहा। फसलों में होने वाले रोग, कीट से सुरक्षा के लिए एआई सहायक सिद्ध है। अलीगढ़ के किसानों ने इसका उपयोग भी शुरु कर दिया। एआई फसलों में होने वाली बीमारियों के विरुद्ध हथियार का काम कर रहा है। कृषि विभाग की ओर से हर सीजन में फसलों में लगने वाले रोग कीट को लेकर जागरूक किया जाता है। किस...