बांदा, दिसम्बर 29 -- बांदा, संवाददाता। जनपद में करीब सप्ताह भर से लोगों को भीषण शीत लहर का सामना करना पड़ रहा है। कहीं राहत नहीं मिलती दिख रही है। सोमवार को सुबह कोहरा छंटा तो आसमान में बदली छाई रही। सर्द हवाएं लोगों को कंपकपाती रही। दिन में हलकी धूप निकली, जो पूरी तरह बेअसर रही। बदली व कोहरे के बीच भीषण सर्दी से फसलों पर पाले का खतरा मडराने लगा है। इससे किसान चिंतित हैं। जनपद में सप्ताह भर से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सोमवार को भी पूरे दिन जबर्दस्त सर्दी का सामना करना पड़ा। सुबह पहले आसमान में घना कोहरा रहा। नौ बजे तक कोहरा छंटा तो बदली छाई रही। दोपहर में करीब 12 बजे बदली को चीरकर सूर्यदेव झलके तो लोगों को भीषण सर्दी से कुछ राहत मिली। हालांकि धूप चमकदार न होने से यह पूरी तरह बेअसर रही। शाम को पांच बजे के बाद फिर शीत लहर...