रामपुर, जून 4 -- रामपुर। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अपनी फसलों को जल्दी पकाने के लिए ग्लाइफोसेट (राउंड अप) का प्रयोग अपनी फसलों में न करें। उन्होंने जिले के समस्त कीटनाशी विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि वर्तमान में मक्के की फसल तैयार हो चुकी है। ऐसे में किसान भाई दुकानों से ग्लाइफोसेट (राउंड अप) की खरीद मक्का की फसल को जल्द पकाने के लिए कर सकते हैं। दुकानदार किसी किसान को ग्लाइफोसेट की बिक्री न करें। यदि कोई किसान ग्लाइफोसेट की खरीद करता है तो उसे पक्का बिल देते हुए यह लिखवा लें कि उसके द्वारा खरपतवारनाशी के लिए ग्लाइफोसेट का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फसलों को जल्दी पकाने वाले ग्लाइफोसेट जैसे खरपतवार नाशी रसायनों का प्रयोग करने से पर्यावरण और मानव के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ ...