गोपालगंज, जून 15 -- विभाग ने संचालित की है कृषि ड्रोन से फसलों पर कीटनाशी एवं तरल उर्वरक का छिड़काव योजना योजना के तहत निर्धारित शुल्क देकर कीटनाशी व तरल उर्वरक का छिड़काव करा सकते हैं किसान गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के किसान अगर इच्छुक हैं तो वे अपनी फसलों पर कृषि ड्रोन के माध्यम कीटनाशी व तरल उर्वरक का छिड़काव करा सकते हैं। कृषि विभाग ने ड्रोन से फसलों पर कीटनाशी एवं तरल उर्वरक का छिड़काव योजना संचालित की है। इसके लिए सेवा प्रदाता का चयन राज्यस्तर से किया गया। जिले के सेवा प्रदाता का मोबाइल नंबर 9651550219 है। जिसपर संपर्क कर योजना का लाभ किसान ले सकते हैं। बताया गया कि छिड़काव का शुल्क 480 रुपए प्रति एकड़ है। जिसमें किसान के द्वारा देय शुल्क 240 रुपए प्रति एकड़ मात्र है। सरकार द्वारा सेवा प्रदाता को 240 रुपए प्रति एकड़ (50 ...