पूर्णिया, मई 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधायक विजय खेमका ने बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार से मुलाकात कर पैक्स (प्राथमिक कृषि ऋण समिति) के माध्यम से किसानों को अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विस्तार से चर्चा की। विधायक खेमका ने कहा एनडीए सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और पैक्स के माध्यम से राज्य में उल्लेखनीय कार्य हो रहा है। उन्होंने पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के ईस्ट ब्लॉक अंतर्गत पंचायतों में उच्च क्षमता वाले गोदामों के निर्माण और कृषि से जुड़ी सामग्री जैसे बीज, खाद व यंत्रों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराने का आग्रह किया। सीमावर्ती क्षेत्र पूर्णिया में मक्का की भारी पैदावार को देखते हुए उन्होंने सहकारिता विभाग से मक्का और अन्य फसलों को सुखाने हेतु पक्के प्लेटफॉर्म के निर्माण कराने का भी सुझाव दि...