बगहा, नवम्बर 3 -- योगापट्टी एक संवाददाता। मोंथा चक्रवाती तूफान के असर से पिछले चार दिनों से रूक रूक कर हो रही बारिश व बूंदाबांदी से योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र में धान के फसलों को काफी नुकसान हुआ है।बारिश व तेज हवा के कारण धान की फसलें गिर गयी है।गिरने से धान का दाना पानी में डूब गया है।वहीं जो किसान धान की कटनी कर खेतों में छोड़े है उसका भी नुकसान हुआ है।योगापट्टी में एक तो पहले से ही बारिश व बाढ़ से धान की फसलें बर्बाद हो चुकी है।पिछले चार दिनों से रूक रूक कर हो रही बारिश से किसानों की चिंता बढ़ा दी है।धान के फसलों को देख किसान सिर पीट रहे हैं।अब जब धान के कटने का समय आया तो बारिश ने किसानों के मेहनत पर पानी फेर दिया है।इधर, बारिश से कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति हो गयी है।नवलपुर बाजार में जलजमाव की स्थिति है।जलजमाव से आसपास के दुकानदारों को क...