फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 29 -- फर्रुखाबाद। मोहम्मदाबाद क्षेत्र में किसानों के खेतों में खड़ी सरसों एवं आलू की लहलहाती हुई फसलों को वनरोज बर्बाद कर रहे हैं l शाम होते ही वनरोज के झुंड खेतों में घुसकर फसल को बर्बाद कर जाते हैं l किसान रात तथा दिन में भी फसलों की रखवाली कर रहे हैं लेकिन मौका पाते ही वनरोज किसान की फसल उजाड़ कर चले जाते हैं l रात के समय वनरोज का झुंड बबूल के जंगलों में छुप जाते हैं l मौका देखकर बाहर निकलकर फसलों को बर्बाद कर रहे हैं l दरिया हुसैनपुर, मसमुले निवासी गोपाल, शैलेश पाल, मदनपुर निवासी परशुराम ,भजनराम आदि ने बताया की रात के समय वनरोज विचरण करते हुए झुंड के झुंड बनाकर खेतों में घुस आते हैं l जिससे आलू ,गेहूं , सरसों आदि की फसल बर्बाद हो रही है l रात भर खेतों की रखवाली करने के बावजूद भी फसले बर्बाद हो रही हैं। अरसान...