बिहारशरीफ, अगस्त 5 -- फसल को बचाने के लिए मोटर लगा किसान खेत से निकाल रहे पानी जलभराव के कारण महमुदाबाद के खंधे में डूबी है धान की फसल फोटो बिंद02- मोटर लगाकर खेत से पानी निकालने में जुटे महमुदाबाद के किसान। बिन्द, निज संवाददाता। प्रखंड के महमुदाबाद के किसान नदी व बारिश के पानी में डूबी फसल बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। प्रशासन से कोई मदद नहीं मिलने पर किसानों ने आपसी सहयोग से 6 से अधिक मोटर लगाकर खेतों से पानी निकाल रहे हैं। किसान सोनी बिंद , गुड्डू कुमार, योगेंद्र कुमार ,कारू चौहान, रामबचन चौहान, मनीष कुमार ,रघुवंशी चौहान ,तारनी चौहान ,भाषो महतो, प्रदीप पासवान ,संजीव महतो , सच्चू चौहान, चंद्रकांत कुमार व अन्य ने बताया कि बाड़ी नदी पुल और बारिश के पानी से सैकड़ों एकड़ में लगी फसल डूब गयी है। फसल को बचाने के लिए बघमारा पाइन में मोटर ल...