गौरीगंज, फरवरी 26 -- अमेठी। सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद छुट्टा जानवरों की समस्या दूर होने का नाम नहीं ले रही है। गौशालाओं में जितने गोवंश संरक्षित किए गए हैं उससे अधिक गोवंश गांवों में घूम रहे हैं। जो किसानों की लहलहाती फसलों को चर ले रहे हैं। किसान रात में भी फसल की रखवाली करने को मजबूर हैं। किसानों ने प्रशासन से छुट्टा जानवरों को पकड़वाकर गोशालाओं में रखे जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...