देहरादून, जून 11 -- कृषि मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय कृषि मंत्री के सामने रखी समस्या केंद्रीय कृषि मंत्री ने दिया आश्वासन, देहरादून में बैठकर ही निकाला जाएगा समाधान देहरादून, मुख्य संवाददाता। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने नई दिल्ली में बुधवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। उत्तराखंड में जंगली जानवरों से फसलों को होने वाले नुकसान की जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। कृषि मंत्री जोशी ने कहा कि प्रदेश में जंगली जानवर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस समस्या से निपटने को घेरबाड़ योजना के संबंध में भी केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से दिल्ली में चर्चा की। केन्द्रीय मंत्री ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। कहा कि कृषि मंत्रालय की टीम देहरादून में ही बैठक करने के बाद इस समस्या के समाधान को सकारात्मक...