महाराजगंज, जनवरी 16 -- भगवानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा ब्लाक के उत्तरी चौंक व मधवलिया रेंज वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों के किसान जंगली जानवरों से अपनी फसलों को बचाने की मशक्कत कर रहे हैं। फसलों की रखवाली के लिए कड़ाके की ठंड में रात खेतों में मचान पर गुजारने वाले किसानों ने अब खेत के किनारे तारबाड़ लगाने के लिए आपस में चंदा लगाया है। चंदे की रकम से किसान तारबाड़ लगाकर फसलों की सुरक्षा करेंगे। घोड़हवा सीवान में किसानों ने तारबाड़ लगाना शुरू भी कर दिया है। नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के जंगल के सटे गांवों के किसानों को फसल की रखवाली के लिए काफी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। उत्तरी चौंक व मधवलिया रेंज के समीप गांव घोड़हिया, पिपरहिया, विशुनपुरा, जहरी, महरी, घोड़हवा, लुठहवा, सेखुआनी, बेलभार, गनेशपुर, बरनहवां, गंगापुर, गंगवलिया, चुड़िहारी, परस...