बांदा, नवम्बर 1 -- बांदा। संवाददाता जनपद में पांच दिन तक हुई बेमौसम हुई बारिश से धान सहित हाल में बोई गईं दलहनी-तिलहनी फसलों का भारी नुकसान हुआ है। शनिवार को मौसम साफ होने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी तहसीलों में टीमें गठित की गई हैं। तहसीलदार की अगुवाई गठित टीमें तीन दिन में जिलाधिकारी को रिपोर्ट देंगी। फसलों का 33 प्रतिशत नुकसान होने पर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। तबाही की कगार पर खड़े किसान सर्वे व मदद को लेकर उम्मीद लगाए हैं। तूफान मेंथा के प्रभाव के रूप में जिले में पांच दिनों तक हुई बारिश और तेज हवा से खरीफ तथा रबी फसल को भारी नुक्सान हुआ है। चक्रवाती वर्षा के कारण अब तक कुल 45.5 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। बेमौसम बारिश से खरीफ फसलों खास कर धान को अत्यधिक नुकसान हुआ है। खेत में कटी फसल व पकी खड़ी फसल दोनों को भीगने से ...