फरीदाबाद, सितम्बर 12 -- पलवल, कार्यालय संवाददाता। भारी बारिश और यमुना नदी की बाढ़ से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने डीसी कार्यालय तक जुलूस निकाला और सरकार पर लापरवाही के आरोप लगाए। किसान नेताओं ने कहा कि सरकार ने जो 15 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा घोषित किया है, उससे तो लागत मूल्य भी पूरा नहीं होगा। किसानों ने 50 हज़ार प्रति एकड़ की मांग की। उन्होंने कहा कि पट्टे पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार पूंजीपतियों के कर्ज माफ करती है, लेकिन किसानों को राहत देने में कोताही बरतती है। किसान संगठनों ने यह भी बताया कि जिले में करीब 13 हजार एकड़ खरीफ की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है और चार हजार एकड़ में रबी की बुवाई संभव नहीं है। ...