मिर्जापुर, नवम्बर 3 -- मड़िहान। बारिश और तूफान से धान व अन्य फसलों को हुई क्षति के मुआवजे की मांग को लेकर भाकपा माले ने सोमवार को तहसील परिसर में धरना दिए। इस दौरान माले कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर किसानों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उपजिलाधिकारी को सौंपे पत्रक में माले नेताओं ने तहसील क्षेत्र के प्रभावित किसानों को क्षति हुई फसलों का मुआवजा देने की मांग की। भाकपा माले के नेता रविशंकर ने कहा कि सरकार को किसानों के हित में नीतियां बनानी चाहिए। उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए। किसानों की अतिवृष्टि से धान की फसल को भारी क्षति हुई है, लेकिन अभी तक शासन से किसानों को राहत देने के लिए किसी तरह की घोषणा नहीं की गई। जिले के अधिकारी भी किसानों की क्षति हुई फसलों का सर्वे नहीं करा रहे है। फसलों की क्षति का सर्वें कराके किसानों को मुआवजा द...