मैनपुरी, जून 28 -- भारतीय किसान यूनियन (हरपाल गुट) ने शनिवार को किसानों की समस्याओं को लेकर भोगांव तहसील में धरना दिया। कहा गया कि फसलों के उत्पादन का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाए। बिजली का निजीकरण न किया जाए। निजी नलकूपों को बिजली निशुल्क देने की व्यवस्था आगे भी रखी जाए। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम संध्या शर्मा को सौंपा। इसके अलावा धरना के बाद भाकियू जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें आशीष राजपूत निवासी दुर्गापुर को यूनियन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। धरना प्रदर्शन में पहुंचे यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. हरपाल सिंह ने कहा कि बाजरा, मक्का, मूंगफली का समर्थन मूल्य बेहद कम है। इन दिनों महंगाई के चलते फसल की लागत बढ़ गई है। धान, गेहूं आदि फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाए। बिजली विभाग को निजी हाथों में न दिया जाए। प्र...