संतकबीरनगर, नवम्बर 4 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मौसम साफ होने के बाद फसलों के नफा नुकसान का आंकलन शुरू हो गया है। फसल बीमा करने वाले किसान कंपनी के टोल फ्री नम्बर पर सीधी शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा जिला कृषि अधिकारी स्तर से फसलों के नुकसान का आंकलन किया जाएगा। इसके लिए ब्लाक स्तर पर तैनात कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बंगाल की खाड़ी में उठने वाले साइक्लोन ने समूचे जिले का कृषि तंत्र बिगाड़ दिया है। वातावरण में आठ दिन की उठापठक ने खेती किसानी का अर्थतंत्र चौपट कर दिया। दो दिनों तक हुई झमाझम बारिश ने तो खरीफ के साथ साथ रबी के फसलों को भी चौपट कर दिया। सब्जियों कीखेती पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाला है। बारिश समाप्त होने के बाद फसल बीमा कंपनी और कृषि विभाग के अधिकारी फसलों का नफा नुकसा...