हरिद्वार, सितम्बर 1 -- हरिद्वार, संवाददाता। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मुख्य कृषि अधिकारी और जिला उद्यान अधिकारी को जनपद में भारी बारिश से किसानों की फसलों के नुकसान का आंकलन कर तत्काल मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के पशु और भवन सम्पत्ति के नुकसान होने पर भी मदद दी जाए। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को सीसीआर सभागार में समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जनपद में किसानों की फसलों की क्षति और मुआवजे को लेकर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि व्यापक प्रचार-प्रसार जनपद के अधिक से अधिक किसानों के फसलों का बीमा कराया जाए। बागवानी के क्षेत्र में किसानों को प्रोत्साहित किया जाए। ड्रैगन फूड के उत्पादन के लिए जागरूक किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...